Saturday, January 03, 2015

एलियन पर पीके ही विश्वास कर सकते है-हिन्दी व्यंग्य चिंत्तन(alien par PK hi vishwas kar sakte hain-hindi vyangya chintttan)





            कहा जाता है कि भारतीय वैचारिक धारा चलने वाला समाज अंधविश्वासी है। देश के परजीवी विचारक इससे सहमत हो जाते हैं पर हमारा इससे विचार ठीक अलग है।  दरअसल इन परजीवी व्यक्तियों की दृष्टि में दूर के ढोल सुहावने होते हैं।  यह पास जाकर देखते नहीं है। देखते हैं तो सोचते नहीं!
            इधर कोई एलियन पीके आया है।  बात फिल्म की हो रही है पर चौराहों-टीवी चैनल आजकल इसी भूमिका में हैं-जैसे कोई वास्तविक पात्र हो।  एलियन और उड़न तश्तरी पश्चिमी फिल्मकारों की कल्पना है।  अब यह अंधविश्वास बन गया है। वैसे भारतीयों पर अंधविश्वासी होने का आरोप लगाने वाले पश्चिमी फिल्मों को देखें तो उसमें भूतों पर बनी ढेर सारी कहानियां दिखती हैं। ऐसे पात्र दिखते हैं जो कभी इस धरती पर हुए नहीं होंगे। ं एक फिल्म आयी थी जुरासिक पार्क जिसमें डायनासोर नामक एक ऐसी जीव की कल्पना की गयी थी जिसके होने पर यकीन करना कठिन था। हमारे प्राचीन ग्रंथ किसी ऐसे जीव की चर्चा नहीं करते इसलिये हमारा मानना है कि डायनासोर जैसा जीव कभी यहां हुआ ही नहीं होगा । जिस तरह सृष्टि की रचना हुई है उसमें मनुष्य के अलावा किसी ऐसे जीव का होना संभव नहीं है जो इतना विध्वसंक हो।  इस फिल्म से ऐसा अंधविश्वास फैला कि भारत में भी डायनासोर के जीवाश्म मिलने के समाचार आते हैं।
            इसी तरह उड़न तश्तरी और एलियन भी पश्चिमी कल्पना फिल्मी उपज है। हमने एक बार प्रोफेसर यशपाल को यह कहते सुना था कि अभी तक इस धरती के किसी भी जीव का संपर्क किसी अन्य ग्रह के जीव से नही हुआ।  उन्होंने यह भी बताया कि जीवन के जो सिद्धांत-पंच तत्वों का होना- की खोज अंतिम है। मतलब यह कि जहां जीवन हो वहां प्रथ्वी जैसा वातावरण ही नहीं वरन् इसे प्रभावित करने वाले ग्रहों का भी वैसा होना जरूरी है।  भारतीय दर्शन पहले ही इन पांच तत्वों की पुष्टि कर चुका है इसलिये पश्चिमी विज्ञान ने कोई नयी बात नहीं खोजी है।
            इधर कल्पित एलियन पीके की बड़ी चर्चा है। वह अंधविश्वासों पर प्रहार कर रहा है।  हम तो यह कह रहे कि एलियन पीके की रचना ही पश्चिमी अंधविश्वास का भारत में विस्तारित संस्करण है।  इस संस्करण में उड़न तश्तरी, डायनासोर अथवा अंतरिक्ष से आक्रमण के अनेक प्रसंग पहले ही जुड़ चुके हैं।  हमने यह बात इसलिये कही क्योंकि प्रथ्वी के प्रभावक्षेत्र के आकाशीय प्रभाव को लांघकर यहां प्रवेश करना सहज नही है।  यह बात पश्चिमी वैज्ञनिक मानते हैं।  अमेरिका के अनेक उपग्रह वापसी में प्रथ्वी की अग्नि में जल चुके हैं।  ऐसे में हाड़मांस से बने किसी एलियन का प्रवेश तो लगभग अंत विश्वास है।
            मुंबईया फिल्मों में चाकलेटी चेहरों की मांग रहती है। कहानी कोई भी हो चेहरा युवक युवतियों को भरमाने वाला हो। लोग फिल्म देखते हैं फिर भूल जाते हैं। कुछ याद भी रहते हैं पर चाकलेटी चेहरे वालों की फिल्में अधिक याद नही रहती। यह अलग बात है कि इनके पास इतना पैसा रहता है कि वह पचास की आयु में भी नायक प्रधान कहानियां बनवाकर फिल्म बनाते हैं। हालांकि कुछ फिल्मकार गजब के हैं।  भारतीय धर्म पर प्रहार करने के साथ ही श्रीमद्भागवत गीता का संदेश स्थापित करने वाली फिल्म ओ माई गॉड हमारी पंसदीदा फिल्म है।  इस फिल्म में विषय पर अनुसंधान किया गया था जबकि एलियन वाली फिल्म के विषय पर पीके की फिल्म केवल सतही रही है।  बहरहाल एलियन इस धरती पर आते हैं इस पर प्राकृतिक सिद्धांत-जिसे हम तत्वज्ञान कहते हैं-जानने वाला तो यकीन नहीं करेगा। पीके कर ले तो अलग बात है।

लेखक और कवि-दीपक राज कुकरेजा "भारतदीप"
ग्वालियर, मध्यप्रदेश 
Writer and poet-Deepak Raj Kukreja "Bharatdeep"
Gwalior, Madhya pradesh
कवि, लेखक एवं संपादक-दीपक ‘भारतदीप’ग्वालियर
jpoet, Writer and editor-Deepak 'Bharatdeep',Gwalior
http://zeedipak.blogspot.com
 
यह कविता/आलेख इस ब्लाग ‘दीपक भारतदीप की अभिव्यक्ति पत्रिका’ पर मूल रूप से लिखा गया है। इसके अन्य कहीं भी प्रकाशन की अनुमति नहीं है।
अन्य ब्लाग
1.दीपक भारतदीप की शब्द पत्रिका
2.दीपक भारतदीप का चिंतन
3.दीपक भारतदीप की शब्दयोग-पत्रिका

४.दीपकबापू कहिन
5.हिन्दी पत्रिका 
६.ईपत्रिका 
७.जागरण पत्रिका 
८.हिन्दी सरिता पत्रिका 
९.शब्द पत्रिका

No comments:

समस्त ब्लॉग/पत्रिका का संकलन यहाँ पढ़ें-

पाठकों ने सतत अपनी टिप्पणियों में यह बात लिखी है कि आपके अनेक पत्रिका/ब्लॉग हैं, इसलिए आपका नया पाठ ढूँढने में कठिनाई होती है. उनकी परेशानी को दृष्टिगत रखते हुए इस लेखक द्वारा अपने समस्त ब्लॉग/पत्रिकाओं का एक निजी संग्रहक बनाया गया है हिंद केसरी पत्रिका. अत: नियमित पाठक चाहें तो इस ब्लॉग संग्रहक का पता नोट कर लें. यहाँ नए पाठ वाला ब्लॉग सबसे ऊपर दिखाई देगा. इसके अलावा समस्त ब्लॉग/पत्रिका यहाँ एक साथ दिखाई देंगी.
दीपक भारतदीप की हिंद केसरी पत्रिका


हिंदी मित्र पत्रिका

यह ब्लाग/पत्रिका हिंदी मित्र पत्रिका अनेक ब्लाग का संकलक/संग्रहक है। जिन पाठकों को एक साथ अनेक विषयों पर पढ़ने की इच्छा है, वह यहां क्लिक करें। इसके अलावा जिन मित्रों को अपने ब्लाग यहां दिखाने हैं वह अपने ब्लाग यहां जोड़ सकते हैं। लेखक संपादक दीपक भारतदीप, ग्वालियर

लोकप्रिय पत्रिकाएँ

विशिष्ट पत्रिकाएँ