आया फंदेबाज और बोला
‘‘दीपक बापू बड़े
बड़े लफ्फाज
प्रचार पाकर मशहूर हो गये,
एक तुम हो जो ज्ञान होते हुए भी
लोगों की नज़रों से दूर हो गये,
कोई ऐसी कविता लिखो जिससे
ज़माने में तहलका मच जाये,
तुम्हारी वाह वाह करने से कोई न बच पाये,
नित लिखो शब्द नये।
सुनकर पहले चौंके फिर
हंसते हुए बोले दीपक बापू
‘‘लोगों को
प्रभावित करने के लिये
ज्ञान हो या न हो विज्ञापन देना जरूरी है,
पहले कुछ खर्च करो
फिर लोगों से निकलवाओं पैसा
इस चालाकी पर चलना पेशेवर बुद्धिमानों की
मजबूरी है,
ज्ञान हो तो उस पर चलें या नहीं
बघार कर तालियां लोगों से बजवा सकते हैं,
चिंत्तन कोई नहीं पढ़ता
चुटकुलों को लोग तकते हैं,
लेखक बहुत हैं पर हिन्दी साहित्य में
लेखन के अकाल पर लोग रोते हैं,
गरीब के सुंदर शब्द लिखने पर भी लोग बोर होते हैं,
अमीर और उच्च पदस्थ चाहे जैसा भी लिखे
कूड़े भी हो तो बोझ सिर पर सभी
ढोते हैं,
लिखने को हम लिख लेते हैं
प्रसिद्धि का प्रबंध करना नहीं आता,
शब्दों मे झौंक देते पूरी ताकत
दंदफंद करना नहीं भाता,
पहले प्रसिद्ध होने की चाहत होती थी,
तब उपेक्षा पर हमारी भावना रोती थी,
अंतर्जाल पर आने पर पता लगा
टूटा बिखरा समाज है,
देखता दूसरे का दोष
छिपाता अपने राज है,
खौफ में जी रहे हैं बड़े बड़े लोग,
कुछ खो जाने का डर बन गया
उनका स्थाई रोग,
स्वांत सुखाय लिखने में अलग मजा है
दूसरों के विषय हम उठा कर लिखें
वह दिन अब गये,
मशहूरी के बोझ तले रचनाधर्मिता के दबने का रहता खतरा
नहीं मिली वाह वाह कोई बात नहीं
अपने लिये बने रहते हैं हम सदा नये।
---------------------------------------
लेखक और कवि-दीपक राज कुकरेजा "भारतदीप"
ग्वालियर, मध्यप्रदेश
Writer and poet-Deepak Raj Kukreja "Bharatdeep"
Gwalior, Madhya pradesh
कवि, लेखक एवं संपादक-दीपक ‘भारतदीप’ग्वालियर
jpoet, Writer and editor-Deepak 'Bharatdeep',Gwalior
http://zeedipak.blogspot.com
यह कविता/आलेख इस ब्लाग ‘दीपक भारतदीप की अभिव्यक्ति पत्रिका’ पर मूल रूप से लिखा गया है। इसके अन्य कहीं भी प्रकाशन की अनुमति नहीं है।ग्वालियर, मध्यप्रदेश
Writer and poet-Deepak Raj Kukreja "Bharatdeep"
Gwalior, Madhya pradesh
कवि, लेखक एवं संपादक-दीपक ‘भारतदीप’ग्वालियर
jpoet, Writer and editor-Deepak 'Bharatdeep',Gwalior
http://zeedipak.blogspot.com
अन्य ब्लाग
1.दीपक भारतदीप की शब्द पत्रिका
2.दीपक भारतदीप का चिंतन
3.दीपक भारतदीप की शब्दयोग-पत्रिका
४.दीपकबापू कहिन
5.हिन्दी पत्रिका
६.ईपत्रिका
७.जागरण पत्रिका
८.हिन्दी सरिता पत्रिका
९.शब्द पत्रिका