आदर्श की चर्चा जब बढ़ती, बात मनाने की जिद्द
भी चढ़ती है।
‘दीपकबापू’ भलाई की दुकान में, दाम के मोल से दया चढ़ती है।।
-------------
घर में सभी विराजते देवरूप, सड़क पर आकर दानव हो जाते।
‘दीपकबापू’ भलाई बिकती नहीं, प्रसिद्ध पाखंडी मानव हो जाते हैं।।
-------------
कहीं कातिल नायक कहलायें, कहीं शिकार शहीद
बन जायें।
‘दीपकबापू’ मौत के खेल में, कलमकार भी मुर्दा शब्द सजायें।।
------------
घर में ही स्वर्ग का विज्ञापन, पढ़कर मन चहक ही जाता
है।
‘दीपकबापू’ आंखें खुली बुद्धि बंद, इंसान बहक ही जाता है।।
-------------
बड़े बोल पर्दे पर आकर बोलें, चरित्र से छोटे भी
होते लोग।
‘दीपकबापू’ जीभ से चबाते शब्द, अर्थ में हो जैसे गणित योग।।
------------
कहीं रोटी कहीं मांगते भात, कहीं मिले कही पड़
जाती लात।
‘दीपकबापू’ याचक रूप में, अपमान लगती मान की भी बात।।
------------------
कभी राम कभी हनुमान भजते, कभी सांई नाम से
उलझें।
‘दीपकबापू’ ओम हृदय में रखें, तत्वज्ञान से बैर को सुलझें।।
.................................
सबसे कहें छोड़ स्वयं मोह जोड़ें, धर्म बनायें पेड़
धन फल तोड़ें।
‘दीपकबापू‘ रहें महल में त्यागी, दान से दयालुता का नल जोड़ें।।
----------------
अंग्रेजी के ढेर सारे शब्द जोड़े, भाषा के पांव विकास
पथ पर मोड़े।
दीपकबापू नहीं समझते हिंग्लिश, शब्दों के अर्थ जैसे
लंगड़ाते घोड़े।।
------------------
चंदन के पेड से सांप जैसे लिपटे, भ्रष्टचारी समाज
में वैसे चिपटे।
दीपकाबापू ईमानदार वीरों जैसे, अभावों में त्याग
से लड़ते निपटे।।
----------------
मदिरा से मनमस्ती आती अगर, मदिरालयों में स्वर्ग
दिख जाता।
‘दीपकबापू’ विष का नाम अमृत, बर्बादी का नाम मजा लिख लाता।
-------------
दर्द बिकता महंगा बाज़ार में, रोती कवितायें लिखना
सरल।
‘दीपकबापू’ हास्य रस में नहायें, न पीयें आंसुओं का गरल।।
---------------
खाने में सब्जी हो या मांस, भरे पेट वालों की
बहस जारी।
‘दीपकबापू’ बाज़ार नहीं जाते कभी, जताते हल्के तर्क भी भारी।।
-----------------
गैरों
पर फब्तियां कसना सहज, अपने गिरेबां में कोई नहीं झांकता।
‘दीपकबापू’ अपने दर्द पर रोयें, पराये पर हर कोई
हंसी टांकता।।
----------------
लेखक और कवि-दीपक राज कुकरेजा "भारतदीप"
ग्वालियर, मध्यप्रदेश
Writer and poet-Deepak Raj Kukreja "Bharatdeep"
Gwalior, Madhya pradesh
कवि, लेखक एवं संपादक-दीपक ‘भारतदीप’ग्वालियर
jpoet, Writer and editor-Deepak 'Bharatdeep',Gwalior
http://zeedipak.blogspot.com
यह कविता/आलेख इस ब्लाग
‘दीपक भारतदीप की अभिव्यक्ति पत्रिका’ पर मूल रूप से लिखा गया है। इसके अन्य कहीं भी प्रकाशन की अनुमति नहीं है।
अन्य ब्लाग
1.दीपक भारतदीप की शब्द पत्रिका
2.दीपक भारतदीप का चिंतन
3.दीपक भारतदीप की शब्दयोग-पत्रिका
४.दीपकबापू कहिन
5.हिन्दी पत्रिका
६.ईपत्रिका
७.जागरण पत्रिका
९.शब्द पत्रिका