हमारा अंतर्जालीय अनुभव कहता है कि व्हाट्सअप के उदय के बाद फेसबुक की
स्थिति गिरावट की तरफ बढ़ रही है। फेसबुक पर सामग्री कंप्यूटर पर ज्यादा सहज है
जबकि व्हाट्सअप स्मार्टफोन के कारण ज्यादा चल रहा है। फेसबुक से व्यापक संपर्क की
सुविधा है पर भारत में लोग अपने सीमित संबंधों पर निर्भर रहने की इच्छा से
व्हाट्सअप की तरफ जा रहे हैं। हम जब फेसबुक पर चैट वाले स्तंभ पर नज़र डालते हैं तो
अधिकतर मित्र मोबाइल पर सक्रिय दिखते हैं। हमारे परिचितों में अनेक युवा मोबाइल से
ही फेसबुक पर सक्रिय रहे हैं पर अब वह व्हाट्सअप पर संपर्क रखना चाहते हैं। पहले ब्लॉग पर तो परिचित इंटरनेट की सुविधा होने के बावजूद हमारे साथ नहीं जुड़े।
हमने दूसरों की देखा देखी फेसबुक पर सक्रियता बढ़ाई पर अब व्हाट्सअप के आने के बाद
ऐसा लगता है कि हम अपने निजी संपर्क खो रहे हैं।
फेसबुक पर जहां अपने तथा दूसरे लोगों से संपर्क रखने की सुविधा थी उससे हम
जो आनंद उठा रहे थे वह व्हाट्सअप के आने से कम हो गया है। कहने को फेसबुक के 1 अरब सदस्य है पर उनकी
सक्रियता में कमी दर्ज की गयी कि पता नहीं पर हमारा मानना है कि कम से कम भारत में
तो इससे मोहभंग हो रहा है।
दुनियां में सभी तरह का आतंकवाद विश्व में राज्य प्रबंध से प्रायोजित है
इसलिये मगर विदेशी रणनीतिकार इसे अपनी सुविधा से छिपाते और बताते हैं। विकसित
देशों में निर्मित हथियार आतंकवादी भी खरीदते हैं इसलिये उनसे अच्छे बुरे की पहचान
की आशा बेकार लगती है। जब विकासित राष्ट्र
अच्छे बुरे आतंकवाद की पहचान समझ लेंगे उस दिन ही इस समस्या का हल होगा। पाकिस्तान
आंतक निर्यात से धन अर्जित करता है, जब उसे दंड नहीं मिलेगा वह चुप नहीं बैठेगा। होटल, विमानन और रेल का
निजीकरण पूरी तरह तभी किया जाये पहले उपभोक्ता संरक्षण नियम मजबूत हों। वरना आमजन
को परेशानी होगी।
.....................
लेखक और कवि-दीपक राज कुकरेजा "भारतदीप"
Writer and poet-Deepak Raj Kukreja "Bharatdeep"
Gwalior, Madhya pradesh
कवि, लेखक एवं संपादक-दीपक ‘भारतदीप’ग्वालियर
jpoet, Writer and editor-Deepak 'Bharatdeep',Gwalior
http://zeedipak.blogspot.com
अन्य ब्लाग
1.दीपक भारतदीप की शब्द पत्रिका
2.दीपक भारतदीप का चिंतन
3.दीपक भारतदीप की शब्दयोग-पत्रिका
४.दीपकबापू कहिन
5.हिन्दी पत्रिका
६.ईपत्रिका
७.जागरण पत्रिका
८.हिन्दी सरिता पत्रिका
९.शब्द पत्रिका