यह हैरानी की बात है कि जिस
होली को रंगों का त्यौहार माना जाता है उससे ही अनेक लोग अधिक उत्साह से मनाने की
बजाय घर में एकांतवास करते हैं। दरअसल होली पर्व मनाते समय ऐसी विकृत्तियां तथा भ्रांतियां समाज में फैलीं कि अनेक लोग धर्मभीरु होने के बावजूद इसे
नापसंद करने लगे। ऐसे अनेक लोग मिल
जायेंगे जो होली के दिन स्वयं पर कर्फ्यु लगा देते हैं। जिन मार्गों पर भीड़ होती है वहां केवल हुडंदगी
ही विचरते मिलते हैं या फिर शहर के प्रहरी उन पर नियंत्रण करने के लिये गश्त करते
दिखते हैं। होली के अवसर पर पुलिस वालों
को छुट्टी नहीं मिलती क्योंकि प्रशासन इस अवसर पर हुड़दंग के उपद्रव में बदल जाने
को लेकर आशंकित रहता है। इतना ही नहीं भारतीय धर्म विचाराधारा के मानने वालों में
ही अनेक लोग यह मानते हैं कि होली खेलना अब देह के लिये परेशानी का कारण बन जाता
है। रंग और गुलाल मे डला कैमिकल आंखों के लिये हानिकारक है।
एक समय था जब होली पर दूसरे
को अपमानित करने का अवसर माने जाना लगा था।
जबरन चंदा मांगा जाता था। राह चलते हुए राहगीर के पीछे भोंपू बजाकर आतंकित
किया जाता था तो अनेक के कंधे पर रखा गमछा या टोपी को कांटे से उठाकर टांग कर चंदा
मांगा जाता था। राह चलते हुए हुड़दंगी गंदी
नाली में आदमी को फैंक देते थे। धीरे धीरे
पूरे देश में प्रशासनिक अमला सक्रिय हुआ और ऐसी घटनायें कम होती गयीं। अब तो बाकायदा पुलिस के जवान भारी पैमाने पर
चौराहों पर तैनाते होते हैं। गश्त करते
हैं। फिर समय के साथ शिक्षा का प्रभाव बढ़ा तो इस तरह की घटिया हरकतें कम होती
गयीं। इधर संचार माध्यमों ने भी नये रूप लिये तो होली इस मामले में सुखद बनी कि
अगर आप घर से बाहर न जाना चाहें तो ढेर सारे चैनल आपको बोर होने से बचाते हैं।
इसके बावजूद जिन लोगों के मन में पुरानी स्मृतियां हैं वह होली की औपचारिकता भर
निभाते हैं।
हम ऐसे ही लोगों मे रहे हैं
जिनके लिये होली का पर्व ऐसे आंनद का अवसर है जिसमें अध्यात्मिक ज्ञान का प्रभाव
है। होलिका अपने भतीजे प्रहलाद को जलाने के प्रयास में स्वयं जल गयी। उसके भाई
हिरण्यकश्यप ने अपने ही बेटे प्रहलाद को परमात्मा की भक्ति से रोकने के लिये अनेक
प्रयास किये। अंततः अपनी बहिन को सौंपा कि वह भतीजे को जला दे। वह प्रहलाद को
जलाने के लिये चली और स्वयं जल गयी। इसी घटना से संदेश सीखने के लिये होलिका दहन
किया जाता है। बाद में हिरण्यकश्यप ने अपने उसी बेटे प्रहलाद को एक खंबे से बांध
दिया तथा तलवार से मारने के लिये उद्यत हुआ उसी समय भगवान ने नरसिहरूप में अवतरित होकर प्रहलाद को
बचाया तथा हिरण्यकश्यप का वध किया। हिरण्यकश्यप ने उनको याद दिलाया कि‘मुझे तो यह वरदान प्राप्त है कि मैं किसी
अस्त्र शस्त्र से नहीं मरूंगा, न
दिन को मरूंगा न रात को, न घर के
अंदर मरूंगा न बाहर, न मुझे
मनुष्य मारेगा न पशु, न जमीन पर
मरूंगा न आकाश में तब आप मुझे कैसे मारेंगे?’
कथा में बताया जाता है कि
हिरण्यकश्यम ने यह सवाल उस समय किया जब नरसिंह भगवान ने उसे उठाकर अपनी गोद में वध
के लिये जकड़ लिया था। तक उन्होंने मारने
पहले उतर भी दिया‘देख, न दिल है न रात बल्कि इस समय शाम है, जहां तू है वह महल का अहाता है न तू अंदर है न
बाहर है, मेरा चेहरा देख न मैं
इंसान हूं न पशु और देख मेरे यह नाखून न यह अस्त्र है न शस्त्र! न तू इस समय जमीन
पर है न आकाश में वरन् इस समय तू मेरी जांघों पर है इसलिये तेरा वरदान तुझे को
मेरे से नहीं बचा सकता।’
इस कथा से मनोरंजन तो होंता
ही है साथ ही इसमें अध्यात्मिक संदेश भी निहित है। इस ंसंसार में शक्तिशाली मनुष्य
हमेशा ही यह मानता है कि वह कोई भी तर्क गढ़ सकता है उसका विरोध कोई नहीं कर सकता।
ऐसा होता भी है पर जब वह विपरीत समय का शिकार होता है तब उन्हें सच्चाई का पता
चलता है। हमारे देश के लोग ऐसी कथाओं से मनोरंजन तो ग्रहण करते हैं पर अध्यात्मिक
संदेश से परे हो जाते हैं। जैसा कि सभी जानते हैं कि हमारी धार्मिक परंपरा में
परमात्मा के अनेक साकार रूप माने गये हैं जिनकी अपनी इच्छा अनुसार हर कोई आराधना
करता है। किसी एक आराध्य देव का न होना यहां इस मायने में अच्छा है कि एकरसता का
भाव नहीं आता वहीं अनेक होने से यह परेशानी होती है कि सभी लोग अपने ही स्वरूप को
श्रेष्ठ बताकर आपस में वाद विवाद करते हैं। भक्ति में अहंकार का स्थान नहीं है पर
अपने ही स्वरूप को श्रेष्ठ बताना इस बात का प्रमाण है कि ज्ञान का अभाव है। सबसे बड़ी समस्या यह है कि हमारे यहां गुरु को
भगवान से भी बड़ा माना गया है क्योंकि वह सशरीर ज्ञान देता है पर इसका लाभ उन लोगों
ने उठाया जिन्होंने अलग अलग से अपने पंथ स्थापित किये और स्वयंभू भगवान बन
गये। यह गुरु अध्यात्मिक ज्ञान तो देते
हैं पर पहचान इनकी चमत्कारों से बनती है। सांसरिक विषयों के कार्य समय आने पर
स्वयं होते हैं पर यह गुरु उसका श्रेय स्वयं ले जाते हैं। परमात्मा के स्वरूपों पर
इतना विवाद नहीं होता जितना इन पंथों के गुरुओं की वजह होता है। एक पंथ का शिष्य
अपने गुरु तो दूसरा अपने की प्रशंसा करता है। यह प्रशंसा विवाद खड़े करती है। जिस
तरह हिरण्यकश्यप अपने पुत्र प्रहलाद के भक्ति भाव पर प्रहार कर रहा था वह अनैतिक
था। यह बात समझ लेना चाहिये कि किसी की
भक्ति पर प्रतिकूल टिप्पणी करने की बजाय अपना अंतर्मन देखना चाहिये कि हम कितने
सच्चे हैं।
कहने का अभिप्राय यह है कि
होली पर बाहरी रंगों में सराबोर होना ठीक है पर अपने अंदर जो भक्ति का रस है उसके
रंग की पहचान करना चाहिये। इसकी पहचान
अध्यात्मिक ज्ञान से ही हो सकती है। पहले
तो भाषा ज्ञान न होने से आम आदमी को गुरु की आवश्यकता होती थी पर अब तो शिक्षा ने
अपना बृहद रूप ले लिया है इसलिये ग्रंथों
को गुरु मानकर उनका अध्ययन करना चाहिये। भौतिक उपलिब्धयां इस संसार में सभी को
मिलती हैं-किसी को कम किसी को ज्यादा।
मुख्य बात यह है कि सुख का रस कौन कितना पीता है या किसके हृदय का रंग अधिक
आकर्षक है, यह देखना चाहिये यह
उसके जीवन का अध्ययन कर ही सीखा जा सकता है। ज्ञान प्राप्त कर हृदय में ऐसी रंगीन
होली खेली जा सकती है जो बाहर दुर्लभ है।
बहरहाल इस होली के अवसर पर सभी
ब्लॉग लेखक मित्रों तथा पाठकों को बधाई।
सभी के लिये प्रगतिमय वातवरण बने ऐसी शुभकामनाये।
दीपक राज कुकरेजा ‘भारतदीप’
लेखक और कवि-दीपक राज कुकरेजा "भारतदीप"
ग्वालियर, मध्यप्रदेश
Writer and poet-Deepak Raj Kukreja "Bharatdeep"
Gwalior, Madhya pradesh
कवि, लेखक एवं संपादक-दीपक ‘भारतदीप’ग्वालियर
jpoet, Writer and editor-Deepak 'Bharatdeep',Gwalior
http://zeedipak.blogspot.com