Tuesday, October 11, 2016

आतंकियों के मददगार पाकिस्तान और चीन को चिंता करना ही चाहिये-हिंदी संपादकीय (Pakistan and china Afraid From India-Hindi Editiorial)


                लखनऊ के एशबाग में जो प्रधानमंत्री मोदी ने कहा उसे अभी भी कुछ लोग हल्के ले रहे हैं पर चीन और पाकिस्तान को डरना ही चाहिये।  भारत में पाकिस्तान और चीन के जो समर्थक छद्म रूप रखकर भारतीय गरीबों के मसीहा बनते हैं वह फिर भाषण के खतरनाक संकेत नहीं समझेंगे-पहले भी नहीं समझे थे। कहते हैं न कि लातों के भूत बातों से नहीं मानते। अपने भारतीय समर्थकों के हल्केपन की उपेक्षा करते हुए इन दोनों देशों को अब  चिंता करनाही  चाहिये। बेहतर हो कि चुपचाप भारत की मान लें वरना उनके भारतीय समर्थकों को मुंह छिपाकर भागते हुए भी देर नहीं लगती।
            चिंता करने वाली दो बातें हैं-
                    पहली पाकिस्तान के लिये यह कि ‘आतंकवादियों को मदद करने वालों पर भी छोड़ा नहीं जायेगा-मतलब पाकिस्तान अब अपने पंजाब प्रांत तक सिमट कर रह जायेगा। एक बात तय रही कि पाकिस्तान से पूरा हिसाब चुकता नहीं हुआ है और उसके विरुद्ध अभियान जारी रहेगा।  जिस तरह कश्मीर में हमले हो रहे हैं उससे यही लगता है कि अब वह अपनी तबाही को आमंत्रण दे रहा है।
                  दूसरी चीन के लिये है कि कोई गलतफहमी में नहीं रहे कि वह आतंकवाद से बचा हुआ है-चीन ने अपने यहां के अरेबिक विचाराधारा मानने वाले लोगों कसकर दबाया है।  इस पर वह बुद्ध बाहुल्य है। भले ही चीनी नेता वामपंथी होने का दंभ भरें पर अरेबिक आतंकी वहां अपना परचम फहराना चाहते हैं और वह उसे बुद्धुपंथी ही मानते हैं।  विश्व के सैन्य व अपराधिक विशेषज्ञ मानते हैं कि अरेबिक आतंकी चीन पर भी नियमित हमलों की योजना बनाते रहते हैं।  इस पर चीन ने जिन पाक आतंकियों के साथ संपर्क बनाया है वह कहीं न कहीं अरेबिक आतंकियों के सानिध्य में हैं। अतः एक न एक दिन उसके साथ धोखा होना ही है। 

No comments:

समस्त ब्लॉग/पत्रिका का संकलन यहाँ पढ़ें-

पाठकों ने सतत अपनी टिप्पणियों में यह बात लिखी है कि आपके अनेक पत्रिका/ब्लॉग हैं, इसलिए आपका नया पाठ ढूँढने में कठिनाई होती है. उनकी परेशानी को दृष्टिगत रखते हुए इस लेखक द्वारा अपने समस्त ब्लॉग/पत्रिकाओं का एक निजी संग्रहक बनाया गया है हिंद केसरी पत्रिका. अत: नियमित पाठक चाहें तो इस ब्लॉग संग्रहक का पता नोट कर लें. यहाँ नए पाठ वाला ब्लॉग सबसे ऊपर दिखाई देगा. इसके अलावा समस्त ब्लॉग/पत्रिका यहाँ एक साथ दिखाई देंगी.
दीपक भारतदीप की हिंद केसरी पत्रिका


हिंदी मित्र पत्रिका

यह ब्लाग/पत्रिका हिंदी मित्र पत्रिका अनेक ब्लाग का संकलक/संग्रहक है। जिन पाठकों को एक साथ अनेक विषयों पर पढ़ने की इच्छा है, वह यहां क्लिक करें। इसके अलावा जिन मित्रों को अपने ब्लाग यहां दिखाने हैं वह अपने ब्लाग यहां जोड़ सकते हैं। लेखक संपादक दीपक भारतदीप, ग्वालियर

लोकप्रिय पत्रिकाएँ

विशिष्ट पत्रिकाएँ