पर फिर भी हमेशा उड़ता नजर आता
इंसान के दिल में बैठा डर
उसे चुंबक की तरह खींच लाता है
शायद इसलिये इंसानों के
जज्बातों से खिलवाड़ कर
अपने धंधे चलाने वालों को
आतंक की हवा बाजार में बेचने के लिये
सड़क पर असली खून
बहाना जरूरी नजर आता है
...........................
आने से पहले मौत इंसान को
जिंदगी में कितनी बार डराती है
अपना भूत हमेशा उसके पीछे दौड़ाती है
जेहन में जो आदमी के है
वही दहशत उसका सहारा बन जाती है
....................................................
तुम डरो नहीं तो
आतंक कहीं नजर नहीं आयेगा
समझ लो जब तक तय नहीं है
तो मौत का दिन नहीं आयेगा
फिर किसी का आतंक
तुम्हारे दिल में घर नहीं बनायेगा
...................................
लेखक के अन्य ब्लाग/पत्रिकाएं भी हैं। वह अवश्य पढ़ें।
1.दीपक भारतदीप की शब्द पत्रिका
2.दीपक भारतदीप का चिंतन
3.दीपक भारतदीप की शब्दज्ञान-पत्रिका
4.अनंत शब्दयोग
कवि,लेखक संपादक-दीपक भारतदीप
1 comment:
तुम डरो नहीं तो
आतंक कहीं नजर नहीं आयेगा
समझ लो जब तक तय नहीं है
तो मौत का दिन नहीं आयेगा
फिर किसी का आतंक
तुम्हारे दिल में घर नहीं बनायेगा
...................................
तीनो क्षणिका बहतु अच्छी है। बधाई
Post a Comment